अफसरों ने की डोंबारी बुरू में ट्रैकिंग, बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रमों की शृंखला में गुरुवार को नो योर टूरिस्ट प्लेस थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By CHANDAN KUMAR | November 13, 2025 5:46 PM

खूंटी. झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों की शृंखला में गुरुवार को नो योर टूरिस्ट प्लेस थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, आवासीय बालक हॉकी सेंटर और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बालिका हॉकी सेंटर की प्रशिक्षु खिलाड़ियों को उपायुक्त आर रॉनिटा ने डोंबारी बुरु, पंचघाघ और लतरातू डैम पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं उपायुक्त आर रॉनिटा और पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने डोंबारी बुरू में ट्रैकिंग की. इस अवसर पर सबसे पहले उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने डोंबारी बुरू में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी ने डोंबारी बुरू की पहाड़ियों में ट्रैकिंग की. डोंबारी बुरू की चोटी में चढ़ कर सभी ने खूबसूरत वादियों का आनंद उठाया. वहीं बिरसा मुंडा के संघर्ष को याद किया. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक, जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. नो योर टूरिस्ट प्लेस थीम पर कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है