300 टीबी मरीजों को दिया गया पोषण आहार किट

सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को 300 टीबी मरीजों के बीच पोषण आहार किट का वितरण किया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 22, 2025 5:38 PM

खूंटी. सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को 300 टीबी मरीजों के बीच पोषण आहार किट का वितरण किया गया. आरके एचआइवी एड्स एंड रिसर्च केयर सेंटर के द्वारा उपलब्ध कराये गये पोषण सामग्री को टीबी मरीजों को प्रदान किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने पोषण किट प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को समय पर जांच, दवाई, फॉलोअप करायें. वहीं टीबी मरीजों के संपर्क में रहनेवाले लोग भी समय-समय पर अपनी जांच करायें. उन्होंने बताया कि पोषण आहार किट से मरीजों के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह पोषण किट मरीजों को प्रत्येक छह माह में प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि टीबी की अधिक से अधिक जांच करने और एक्स-रे करने से छुपे हुए टीबी मरीजों की पहचान की जा सकती है. मरीजों की पहचान कर उनका इलाज कर जिले को टीबी मुक्त बनाया जा सकता है. उन्होंने सभी मरीजों के जल्द स्वस्थ होने का कामना किया. कहा कि स्वस्थ होकर वे हमारे ब्रांड एंबेसडर बनेंगे. उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने कहा कि टीबी के मरीजों की जांच की व्यवस्था सदर अस्पताल में उपलब्ध है. संभावित मरीज अस्पताल में आकर अपनी जांच करायें. मौके पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, आरके एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के प्रोजेक्ट हेड योगिता बोरकर, अनी भूषण, अमित राज, दीपक कुमार, गुड्डू ठाकुर, डॉ उड्डयन शर्मा, डीपीसी मोहन मुंडा, एसटीएस विजय मिश्र, सचिन सिंह, विजय कुमार, शाह उमेर, रविन्द्र राम, जयनंदन, राखी, निरुपमा, गुरु पद सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है