कोई भी दिव्यांग मतदान से वंचित ना हों : बीडीओ

बीडीओ कुमुद कुमार झा ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांव में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

By Prabhat Khabar | April 18, 2024 5:14 PM

तोरपा

कोई भी दिव्यांग मतदाता इस बार मतदान से वंचित नहीं रहेंगे. इसको लेकर हम सबको संकल्प लेने की जरूरत है. यह बातें नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर सह बीडीओ कुमुद कुमार झा ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांव में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि इस बार कोई भी मतदाता विशेषकर दिव्यांग मतदाता मतदान से ना चुकें. शत-प्रतिशत मतदान को लेकर हम सबको संकल्प लेने की जरूरत है. कहा कि जो दिव्यांग मतदाता या वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक जाने में सक्षम नहीं है, वे मोबाइल से सक्षम एप पर रजिस्ट्रेशन कर लें. उनको घर से मतदान केंद्र तक लाने तथा मतदान के बाद वापस घर तक पहुंचाने की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी. रजिस्ट्रेशन में दिक्कत होने से वे संबंधित क्षेत्र के बीएलओ या सीधे प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

दिव्यांग श्यामसुंदर कर सकेंगे मतदान

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बीडीओ कुमुद कुमार झा को दिव्यांग श्याम सुंदर महतो (85) के बारे में पता चला. वह सुंदारी सेमरटोली के रहनेवाले हैं. दिव्यांग होने के कारण वह स्वयं कहीं आने-जाने में सक्षम नहीं हैं. बीडीओ गुरुवार को श्याम सुंदर के घर पहुंचे. वृद्ध ने बीडीओ के समक्ष मतदान करने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि वह मतदान केंद्र तक जाने में सक्षम नहीं हैं. इसके बाद बीडीओ ने स्वयं उसको सक्षम एप से रजिस्ट्रेशन कर दिया. बीडीओ ने कहा कि मतदान के दिन उनके मतदान केंद्र तक लाने तथा मतदान के बाद वापस घर ले जाने की व्यवस्था निःशुल्क की जायेगी. यह जानकर श्याम सुंदर काफी खुश हुए.

Next Article

Exit mobile version