साउथ प्वाइंट के नयन गुप्ता आइओक्यूएम में मिली सफलता
साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल बुंडू की कक्षा दस के छात्र नयन गुप्ता ने आइओक्यूएम में सफलता अर्जित की है.
बुंडू..साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल बुंडू की कक्षा दस के छात्र नयन गुप्ता ने आइओक्यूएम में सफलता अर्जित की है. बुंडू प्रखंड के कांची निवासी जयप्रकाश गुप्ता व रश्मि गुप्ता के सुपुत्र नयन की सफलता पर साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल बुंडू के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने प्रसन्नता व्यक्त की है. प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने कहा कि नयन विद्यालय का होनहार छात्र है, उसकी यह सफलता अप्रत्याशित नहीं है. नयन लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत कक्षा में भी अव्वल स्थान प्राप्त करता है. वह लगातार प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने ज्ञान व पढ़ाई के स्तर को सुदृढ़ करता है. प्राचार्य के साथ ही साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने नयन को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
