तोरपा में कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू

कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र महोत्सव सोमवार को शुरू हुआ.

By SATISH SHARMA | September 22, 2025 6:23 PM

तोरपा. कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र महोत्सव सोमवार को शुरू हुआ. घरों के साथ साथ विभिन्न मंदिरों में विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठान के बीच कलश स्थापना की गयी. इसके साथ ही नौ दिनों तक चलने वाले व्रत, भक्ति और दुर्गा पाठ का शुभारंभ हुआ. श्रद्धालु भक्तजन नवरात्र के पहले दिन उपवास रख कर माता रानी की आराधना में लीन हो गये. देवी मंडप में पंडित अनिल मिश्रा तथा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पंडित कृष्ण पाढ़ी कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तसति का पाठ कर रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोमवार को मंदिरों में पूजा-आराधाना की. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है