नौशाद आलम बने झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष

नौशाद आलम उर्फ पप्पू का चयन झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के रूप में किया गया है.

By CHANDAN KUMAR | November 24, 2025 6:50 PM

कर्रा. कर्रा के बेलागी गांव निवासी नौशाद आलम उर्फ पप्पू का चयन झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के रूप में किया गया है. उनका चयन कर्रा प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बैठक कर सर्वसम्मति से किया गया. बैठक में मुख्य रूप से खूंटी विधायक राम सूर्या मुंड़ा, झामुमो केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शेख फिरोज उपस्थित रहे. बैठक में नवनियुक्त झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने पार्टी के विस्तार और नीति सिद्धांत के अनुसार ईमानदारी पूर्वक कार्य निर्वाह करने की शपथ ली. उन्हें अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर झामुमो जिला प्रवक्ता तौकीर आलम, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम, प्रखंड सचिव विनोद उरांव, अजीत मुंडा, नसीम अहमद, राजा खान सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है