तीन को खूंटी लायी जायेगी मुश्ताक अली ट्रॉफी

सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी तीन जनवरी को खूंटी लायी जायेगी.

By SATISH SHARMA | December 30, 2025 7:17 PM

तोरपा. सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी तीन जनवरी को खूंटी लायी जायेगी. ट्रॉफी के आगमन पर खूंटी डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मालूम हो कि प्रतिष्ठित सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड की टीम चैंपियन बनी है. विजयी ट्रॉफी को लेकर झारखंड के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैँ. एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप ने बताया कि ट्रॉफी के आगमन पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम रॉयल सिंह पैलेस तोरपा रोड खूंटी में आयोजित किया जायेगा.

डीसी होंगी मुख्य अतिथि :

एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में खूंटी की डीसी आर रॉनिता मुख्य अतिथि होंगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो, डीडीसी आलोक कुमार, एसडीओ दीपेश कुमारी सहित जिले के अधिकारियों, गणमान्य लोगों सहित खिलाड़ियों व क्रिकेट प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है.

वहीं, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को खूंटी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार, सचिव अवधेश कश्यप, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, अजीत जायसवाल, देवा हस्सा, मनोज जैन, विकास मिश्रा, अरुण मिश्रा, दीपक तिग्गा, सुधांशु चौधरी, पूरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

रॉयल सिंह पैलेस में होगा भव्य कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है