डायन बिसाही के शक में मर्डर, टांगी और कुदाल से किया प्रहार, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

Murder in Khunti: झारखंड में डायन-बिसाही के नाम पर हमला और हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विश्वकर्मा पूजा के दिन 17 सितंबर 2025 को खूंटी जिले में एक महिला की डायन होने के शक में हत्या कर दी गयी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला की हत्या क्यों और कैसे की, इसकी पूरी जानकारी पुलिस ने मीडिया को दी.

By Mithilesh Jha | September 18, 2025 4:45 PM

Murder in Khunti| खूंटी, भूषण कांसी : खूंटी जिले के सायको थाना क्षेत्र में गुरूबुरू गांव में 17 सितंबर को 69 वर्षीय लुखी देवी की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में उसकी बेटी बिरसी देवी ने सायको थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें गांव के ही चोरोन मुंडा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने टांगी और कुदाल से प्रहार कर हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना के 24 घंटे अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Murder in Khunti: चोरोन मुंडा ने लुकी देवी को मार डाला

इस संबंध में गुरुवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि डायन-बिसाही के शक में चोरोन मुंडा ने लुखी देवी को मौत के घाट उतार दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी को उसके गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी, कुदाल और खून से सना पैंट तथा गमछा को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

2 महीने पहले बीमारी से हो गयी थी चोरोन के बेटे की मौत

उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी चोरोन मुंडा के बच्चे की 2 माह पूर्व किसी बीमारी से मौत हो गयी थी. उसे शक था कि गांव की ही लुखी देवी ने जादू-टोना और डायन-बिसाही कर बच्चे को मार दिया. इसी शक के आधार पर उसने 17 सितंबर को मौका पाकर हत्याकांड को अंजाम दिया. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक रामसुधीर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक रौशन बाड़ा, गोलोक महतो और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

रांची और रामगढ़ में अगले 3 घंटे में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Petrol Price Today: गुमला, हजारीबाग, धनबाद, दुमका और रामगढ़ में महंगा हुआ पेट्रोल, गढ़वा में सबसे मंगा 99.60 रुपए प्रति लीटर

Diesel Price Today: झारखंड में आज सबसे महंगा डीजल पलामू में, रांची में एक लीटर का भाव 92.62 रुपए

18 सितंबर को एलपीजी सिलेंडर की क्या है आपके शहर में कीमत, यहां देखें लिस्ट