शिविर में पहुंचे विधायक, ग्रामीणों को लाभ दिलाया

डुमरगड़ी पंचायत भवन में गुरुवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | November 27, 2025 6:37 PM

कर्रा. कर्रा प्रखंड की डहकेला, बमरजा और डुमरगड़ी पंचायत भवन में गुरुवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया शामिल हुये. उन्होंने स्टॉल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को लाभ दिलवाने में मदद की. डहकेला पंचायत भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुय विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कि सरकार जनता के द्वार तक पिछले ढाई तीन वर्षों से सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचने का काम कर रही हैं. जिससे जनता सरकार की विभाग का सीधा जुड़ाव हो रहा है. सरकार इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. कार्यक्रम में जनता को ऑन द स्पॉट जाति, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किया. वहीं कई और लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया. मौके पर बीडीओ स्मिता नगेसिया. सीओ अन्वेषा ओना, राहुल केसरी, अमरेश कुमार, थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार, ग्लोरिया लुगुन, सरिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है