सोना खदान के विरोध में बैठक

ग्राम प्रधान बुधराम मुंडा की अध्यक्षता में सोना खदान के विरोध में बैठक की गयी.

By CHANDAN KUMAR | December 28, 2025 6:40 PM

खूंटी. अड़की प्रखंड के कोरवा बाजार टांड़ में रविवार को ग्राम प्रधान बुधराम मुंडा की अध्यक्षता में सोना खदान के विरोध में बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा उपस्थित हुये. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भगवान बिरसा मुंडा का क्षेत्र है. यह पांचवी अनुसूची क्षेत्र है. यहां किसी कीमत पर खदान के लिए जमीन अधिग्रहण होने नहीं दिया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से खदान के विरोध में आंदोलन करने के लिए झारखंड आदिवासी जमीन बचाओ संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया. वहीं 29 जनवरी को राजभवन के समक्ष विरोध धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर संगा पड़हा अध्यक्ष सोमा मुंडा, सिदाम मुंडा, सुंबल नाग, मनोज मुंडा, बोलाई मुंडा, साईनाथ मुंडा, करिया मुंडा, मनसाई मुंडा, गुरूवा मुंडा, मंगल मुंडा, काशीराम मुंडा, सिरका मुंडा, बुधराम मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है