बुंडू में झंडोत्तोलन के साथ होंगे कई कार्यक्रम
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बुंडू. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुंडू में भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा स्थल पर प्रातः सर्वप्रथम विधायक विकास कुमार मुंडा राष्ट्रीय ध्वज को लहरायेंगे. इसके बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा, डीएसपी कार्यालय डीएसपी ओम प्रकाश, बार एसोसिएशन बुंडू सेक्रेटरी शिवशंकर महतो, थाना परिसर थानेदार इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर दिलीप पासवान, नगर पंचायत कार्यालय नगर प्रशासक शुभम पोद्दार, प्रखंड कार्यालय प्रखंड प्रमुख रामकुमार बोझिया, अमानत अली इंटर कॉलेज, जैक सदस्य और प्रिंसिपल अली अल अराफात, बिरसा चिल्ड्रन एकेडमी प्रबंध निदेशक भुवनेश्वर प्रमाणिक, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल बुंडू, प्रिंसिपल सुभाष कुमार पाटनी, सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू प्रिंसिपल तराना बेगम, पांच परगना उच्च विद्यालय बुंडू प्रिंसिपल अजय कुमार सिंह, कस्तूरबा विद्यालय प्रिंसिपल भूमिका कुमारी, महात्मा गांधी डीएवी के प्रिंसिपल आकाश सिंन्हा के अलावा सरकारी और गैर सरकारी सभी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. अनुमंडल कार्यालय प्रशासन की ओर से अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय प्रांगण में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
