नेत्रदान के बाद आज से दर्शन देंगे भगवान जगन्नाथ

नेत्रदान के बाद गुरुवार से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे.

By SATISH SHARMA | June 25, 2025 6:43 PM

तोरपा.

नेत्रदान के बाद गुरुवार से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे. गुरुवार को भगवान जगन्नाथ का एकांतवास खत्म हो जायेगा. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा 11 जून को स्नान के बाद एकांतवास में चले गये थे. कोटेन्गसेरा स्थित जगन्नाथ मंदिर में नेत्रदान के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की पूजा की गयी. भजन कीर्तन के पश्चात भोग आरती की गयी. उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. गौरवाणी प्रचार केंद्र के महेश प्रभु ने बताया कि गुरुवार को गुंडीचा मार्जन भी होगा. शुक्रवार को रथयात्रा निकाली जायेगी. इसके पूर्व मंदिर परिसर में पूजन, प्रवचन व महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. रथयात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर पारंपरिक मार्ग से गुजरते हुए मौसीबाड़ी पहुंचेगी. इसके अलावा बड़ाइक टोली में भी भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के विग्रह का पूजा की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है