तोरपा में धूमधाम से हुई भगवान गणेश की पूजा

गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार को विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की गयी.

By SATISH SHARMA | August 27, 2025 8:13 PM

तोरपा. गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार को विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की गयी. गांधी नगर तोरपा में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है. भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद आरती व प्रसाद वितरण किया गया. प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं ने लड्डू, खीर पूड़ी आदि ग्रहण किया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सुदर्शन नायक, कृष्णा नायक, गौरी नायक, टिंकू नायक, विकास नायक, राजेश नायक, जगदेव नायक आदि उपस्थित थे.

तपकारा में हुई भगवान गणेश की पूजा :

प्रखंड के तपकारा में हिन्दू जागृति समिति तपकारा द्वारा देवी मंदिर परिसर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. आरती व प्रसाद वितरण किया गया. इसके पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व युवती बरदा नदी से जल भरकर मंदिर परिसर पहुंची. कलश को मंदिर में स्थापित किया गया. मौके पर नीरज पाढ़ी, हिन्दू जागृति समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा सहित प्रदीप राम, मुनु चीक बड़ाइक, बसंत बड़ाइक,सीताराम भेंगरा, अशोक केशरी, गोविंदा साहु, रवि महतो, मुकेश मांझी, मोहन मांझी,शंकर मांझी, नितेश मांझी, गिरधारी बड़ाइक, उमेश सिंह, कोमे मांझी आदि उपस्थित थे.

विधायक ने लिया भगवान गणेश का आशीर्वाद :

विधायक सुदीप गुड़िया बुधवार को तोरपा गांधीनगर स्थित पूजा पंडाल तथा तपकारा देवी मंदिर पहुंच भगवान गणेश आशीर्वाद लिया. उन्होंने भगवान गणेश से सबका विघ्न हरने तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा से क्षेत्र खुशहाल बनेगा. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, जिला संगठन सचिव प्रदीप केशरी, उदय चौधरी, चन्दन आदि उपस्थित थे.

विघ्नहर्ता के आशीर्वाद से सभी होंगे खुशहाल : विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है