वरिष्ठ नागरिकों को शिविर लगा कर दी कानूनी जानकारी
विधिक सहायता सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
खूंटी. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देश पर सोमवार को बिरसा कॉलेज में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेस कुमार के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन अधिनियम-2007 के तहत विधिक सहायता सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि सीनियर सिटीजन डे हर साल 21 अगस्त को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को सम्मानित करना और उनके स्वास्थ्य, कल्याण व सम्मान से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है. यह दिन बुजुर्गों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और समाज में उनके महत्व को याद दिलाने का एक अवसर है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य वृद्ध नागरिकों की उपलब्धियों को पहचानना, उनके समर्पण और समाज में उनके योगदान को सम्मानित करना है. मौके पर डालसा पैनल अधिवक्ता मदन मोहन राम, बिरसा कॉलेज खूंटी के प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत, राजकुमार गुप्ता, पीएलवी देवराज कुमार भगत, चंदन कुमार, ओल्ड एज होम के इंचार्ज अश्विनी कुमार मिश्रा और कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
