एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन के लिए रवाना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के 26वें प्रांत अधिवेशन का आयोजन 25 से 27 दिसंबर तक

By CHANDAN KUMAR | December 25, 2025 5:57 PM

खूंटी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के 26वें प्रांत अधिवेशन का आयोजन 25 से 27 दिसंबर तक गढ़वा में किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में झारखंड के सभी जिलों से विद्यार्थी और कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे. खूंटी जिले से भी कुल 73 विद्यार्थी और कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ गुरुवार को गढ़वा के लिए रवाना हुए. उक्त कार्यक्रम में एबीवीपी के नेता प्रकाश टूटी अपने नये दायित्व का पद ग्रहण करेंगे. उन्होंने बताया कि यह प्रदेश अधिवेशन छात्र हित, शिक्षा व्यवस्था, संगठनात्मक विस्तार और भावी कार्ययोजना के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. खूंटी से रवाना हुए सभी कार्यकर्ताओं में प्रदेश अधिवेशन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है