ब्रास बैंड बालिका वर्ग में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खूंटी की टीम सर्वश्रेष्ठ

खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में खूंटी की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

By CHANDAN KUMAR | November 8, 2025 5:36 PM

खूंटी. खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में खूंटी की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को खेल गांव परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में ब्रास बैंड बालिका वर्ग में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खूंटी की टीम सबसे अधिक 74 अंक हासिल कर राज्य की सर्वश्रेष्ठ टीम बनी. वहीं जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्वालिफाई भी की है. ब्रास बैंड बालक वर्ग में संत जेवियर स्कूल लुपुंग गुट्टू, पश्चिमी सिंहभूम 53 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वही पाइप बैंड बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रांची 69 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं पाइप बैंड बालक वर्ग में केराली स्कूल धुर्वा, रांची ने 63 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. पाइप बैंड बालक वर्ग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस खूंटी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. शारीरिक शिक्षक चंद्रदेव सिंह ने बताया कि जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खूंटी वर्ष 2024- 25 में भी ब्रास बैंड बालिका वर्ग में विजेता रही थी. विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से यह सफलता हासिल की है.

पाइप बैंड बालक वर्ग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस खूंटी की टीम दूसरे स्थान पर रहीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है