खूंटी में रोजगार मेला शुक्रवार को

शुक्रवार को स्थानीय कचहरी मैदान में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.

By CHANDAN KUMAR | December 18, 2025 6:25 PM

खूंटी. आप बेरोजगार हैं और किसी नौकरी की तलाश में हैं, तो शुक्रवार को आपके लिए अच्छा मौका है. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर खूंटी के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय कचहरी मैदान में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला में वृहद पैमाने पर विभिन्न कंपनियां अपनी-अपनी रिक्तियों के साथ शामिल होंगे. जहां बेरोजगार युवक-युवतियां अपने मन पसंद कंपनी और पोस्ट पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे. मौके पर ही कई लोगों को नौकरी भी दी जायेगी. वहीं शॉर्टलिस्टेड भी किया जायेगा. मेला में हिस्सा लेने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियों को जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर से निबंधित होना आवश्यक है. मेला में खूंटी, रांची सहित अन्य स्थानों से कुल 30 कंपनियां लगभग तीन हजार से अधिक रिक्तियों के साथ हिस्सा ले रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है