केसीए किड्स ने गुरुकुल को आठ विकेट से हराया

अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच रविवार को गुरुकुल और केसीए किड्स के बीच खेला गया.

By CHANDAN KUMAR | December 14, 2025 7:00 PM

खूंटी.

खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच रविवार को गुरुकुल और केसीए किड्स के बीच खेला गया. जिसमें केसीए किड्स की टीम ने आठ विकेट से मैच जीती. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल की टीम 88 रन पर ऑल आउट हो गई. जिसमें सर्वाधिक मोहित कुमार ने 34 रन बनाया. वहीं अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा पार नहीं कर पाया. गेंदबाजी में केसीए किड्स की ओर से प्रियांश कुमार गंजू और दिव्यांशु यादव ने तीन-तीन, अतुल कुमार गंजू ने दो, रोहित मुंडा और संस्कार नाथ ने एक-एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए किड्स की टीम नौ ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 89 रन बना कर मैच जीत लिया. जिसमें सर्वाधिक विवेक कुमार ने 62 नाबाद और प्रांजल प्रेम ने 15 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में गुरुकुल की ओर से आलोक राज बड़ाइक और मोहित कुमार ने एक-एक विकेट लिए. इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच विवेक कुमार को दिया गया. इस अवसर पर ट्राइमेडिक्स लाइफसाइंसेज एवं (प्रतीति फाउंडेशन) के संचालक ए राजन, जिला क्रिकेट एसोसिएशन सह सचिव देवा हस्सा, सोनू महतो, जैक सदस्य भारत बड़ाइक, बिरसा भेगरा, अभिषेक सहदेव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है