मृतक के परिजनों से मिले झामुमो नेता

झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद कार्यकर्ताओं के साथ मिले. उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.

By CHANDAN KUMAR | November 25, 2025 6:07 PM

खूंटी. खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी-तमाड़ पथ में सारिदकेल के पास हुई सड़क दुर्घटना में मारी गयी एक बच्ची समेत तीन लोगों के परिजनों से मंगलवार को झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद कार्यकर्ताओं के साथ मिले. उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं उन्हें कुछ आर्थिक सहायता प्रदान किया. झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस दुःखद घटना से वे काफी मर्माहत हैं. पूरा झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है. पार्टी द्वारा हरसंभव उन्हें मदद की जायेगी. ज्ञात हो कि 22 नवंबर की शाम सारिदकेल के पास एक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दिया था. जिसमें बाइक सवार तीन सारिदकेल गांव निवासी साउ मुंडा, विश्राम मुंडा और एंजेल नाग की मौत हो गयी थी. मौके पर जिला कमेटी के शंकर सिंह मुंडा, अमर सिंह मुंडा, तनवीर खान, मांगू होरो, प्रकाश नाग, जॉन कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है