झारखंड को अशांत करना चाहती है भाजपा : झामुमो

संताल परगना के भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन हुई घटना के विरोध में गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने खूंटी में भाजपा का पुतला दहन किया.

By SATISH SHARMA | July 3, 2025 7:24 PM

खूंटी में झामुमो ने भाजपा का पुतला दहन किया

खूंटी. संताल परगना के भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन हुई घटना के विरोध में गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने खूंटी में भाजपा का पुतला दहन किया. झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में खूंटी नीचे चौक पहुंचे तथा भाजपा तथा केंद्र सरकार का पुतला जलाया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि भोगनाडीह की घटना भाजपा की सोची-समझी चाल है. वह एक साजिश के तहत संथाल परगना सहित पूरे झारखंड को अशांत करना चाहती है.

ओछी हरकत कर रही है भाजपा : सुदीप गुड़िया

विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि भाजपा झारखंड में झामुमो की लोकप्रियता से घबरा गयी है. इसलिए घबड़ाहट में ओछी हरकत कर रही है. झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व सभी वर्गों का विकास हो रहा है इसे भाजपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं. भोगनाडीह में भाजपा के लोगों ने एक साजिश के तहत अशांति फैलायी. विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि भाजपा हमेशा झारखंड को अशांत करने की कोशिश करती है, इनसे सावधान रहने की जरूरत है. कार्यक्रम में पार्टी के जिला सचिव सुशील पाहन, मक़सूद अंसारी, मेनन बिरेन कंडुलना, सुशांति कोनगाडी, शिशिर तोपनो, अमर मुंडा, शंकर सिंह मुंडा, गुलशन मुंडा, सनिका बोदरा, अमृत हेमरोम, मकसूद अंसारी, राहुल केसरी, मागू मुंडा, समीम अंसारी, मोनू अंसारी, तोफिक अंसारी, अनुप सकारू, कमलेश महतो, मनोज मंडल, भोला नाथ लाल, मोजिर अंसारी, बिनोद, डिक्सन पूति, प्रकाश मुंडा, बीरेंद्र सिंह, बिनोद उरांव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है