जेएलकेएम ने वार्डाें में शुरू किया सदस्यता अभियान

खूंटी में नगर निकाय चुनाव को लेकर जेएलकेएम पार्टी ने वार्डों में सदस्यता अभियान शुरू किया है.

By CHANDAN KUMAR | November 30, 2025 7:15 PM

खूंटी. खूंटी में नगर निकाय चुनाव को लेकर जेएलकेएम पार्टी ने वार्डों में सदस्यता अभियान शुरू किया है. अभियान के क्रम में रविवार को अरुण प्रधान (पतरा टोली) और सखी देवी (तोरपा प्रखंड, जिला खूंटी) ने पार्टी की सदस्यता ली. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर ने कहा कि जेएलकेएम पार्टी हमेशा से विकसित, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड की पक्षधर रही है. आने वाले नगर निकाय चुनाव में पार्टी इसी एजेंडे के तहत खूंटी के 19 वार्डों की आम जनता को जागरूक करेगी और संगठन को और मजबूत करेगी. मौके पर जिला महासचिव विक्रम महतो, जिला सचिव मुन्ना कुमार, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, बजरंग साहू, विश्वकर्मा उरांव, सुरेश टोपनो, मंटू स्वासी, बीरेंद्र महतो, हेमंत गंझू, कार्तिक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है