यूरिया खाद नहीं मिलने पर जेएलकेएम ने किया प्रदर्शन

प्रखंड मुख्यालय परिसर में यूरिया खाद नहीं मिलने व बाजार में ऊंचे दामों पर दुकानों में बेचे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया.

By AKHILESH MAHTO | August 30, 2025 5:20 PM

सोनाहातू.

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा सोनाहातू के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में यूरिया खाद नहीं मिलने व बाजार में ऊंचे दामों पर दुकानों में बेचे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में जेएलकेएम ने बीडीओ सह सीओ मनोज महथा को ज्ञापन देकर प्रखंड के किसानों को सही समय व उचित मूल्य पर यूरिया खाद दिलाने की मांग की. प्रखंड के सभी लैंपस को निरस्त कर पुनः नये सिरे से चयन करने, किसानों को पंचायत स्तर से खेतीबारी का प्रशिक्षण देने, प्रखंड कार्यालय से किसानों से संबंधित योजना काे प्राथमिकता देने, किसानों को मूलभूत योजना का लाभ देने, धान का उचित मूल निर्धारित करने, कोल्ड स्टोर को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की. प्रदर्शन में जेएलकेएम अध्यक्ष राजेश्वर कोईरी, अभिराम महतो, बुधराम महतो, राजीव कुमार महतो, रंजीत महतो, राजेश कुमार महतो, गुणधार महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

फोटो 1. बीडीओ सह सीओ मनोज महथा को ज्ञापन देते जेएलकेएम के लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है