तोरपा में सम्मानित किये गये झारखंड आंदोलनकारी

झारखंड स्थापना सप्ताह पर झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारियों को गुरुवार को सम्मानित किया गया.

By SATISH SHARMA | November 13, 2025 6:11 PM

तोरपा. झारखंड स्थापना सप्ताह पर झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारियों को गुरुवार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तोरपा में प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी जुबैर अहमद सहित छह आंदोलनकारियों हादु तोपनो (सटाल ), प्रभु दयाल कोनगाडी (उड़ीकेल ), असीमन भेंगरा, मार्शल भेंगरा तथा मतियस भेंगरा (तीनों बोतलो ) को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के संघर्ष के कारण ही आज हम अलग झारखंड राज्य में सांस ले पा रहे हैं. झारखंड अलग राज्य के निर्माण में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. झारखंड आंदोलनकारी जुबैर अहमद ने कहा कि गुरुजी से ही प्रभावित होकर झारखंड अलग राज्य निर्माण के आंदोलन में शरीक हुआ था. उनके साथ हर आंदोलन में कदम से कदम मिला कर चला. आंदोलन के क्रम में उनके साथ जेल भी गया. वो मेरे अभिभावक थे. आज वो हमारे बीच नहीं हैं, पर सम्मान के रूप में वो हमेशा मेरे पास रहेंगे. उन्होंने गुरुजी के साथ आंदोलन के दौरान की कई बातें सबको बतायी. मौके पर सीओ पूजा बिन्हा, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, प्रमुख रोहित सुरीन, अमृत हेमरोम,पूर्व उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, बीईओ विजय लक्ष्मी, सिस्टर अलमा, सिस्टर प्रसिन्ता, महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर मरियलेना, विद्या विहार स्कूल की प्राचार्या नूरजहां तोपनो, महात्मा एनडी ग्रोवर स्कूल की शिक्षिका उषा हंस ओझा, बीकेबी मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण बड़ाइक, पूनम तोपनो, मिक्की ग्रेस भेंगरा, हेमंत गुप्ता, मोजीर अंसारी, प्रदीप केशरी, रुबेन तोपनो, नीतीश भेंगरा आदि उपस्थित थे.झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित छह आंदोलनकारी सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है