झारखंड आंदोलनकारी ने साझा किये अनुभव
झारखंड राज आंदोलनकारियों की कहानी उन्हीं की जुबानी विषय पर सेमिनार का आयोजन
रनिया. रनिया एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अलग झारखंड राज आंदोलनकारियों की कहानी उन्हीं की जुबानी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी रहे अलास डहंगा मौजूद थे. उन्होंने एनई होरो के साथ अलग झारखंड की मांग को लेकर आंदोलन में शामिल होने के अनुभवों को साझा किया. कहा कि शुरू में झारखंड पार्टी ने बिहार, बंगाल, उड़ीसा और मध्यप्रदेश के 26 जिलों को मिला कर बृहद झारखंड की मांग की थी. उन्होंने वर्तमान अलग झारखंड राज्य के गठन के 25वें वर्ष पर भी असंतोष व्यक्त किया. कहा कि अभी भी मूल झारखंडी, आदिवासी और सदानों के सपने अधूरे हैं. खान-खनिजों से भरपूर होते हुए भी यहां के लोगों का हक-अधिकार पर राज्य के बाहर के लोग काबिज हैं. कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी और अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
