जेसीए ने केसीए को 153 रन से हराया
खूंटी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को जेसीए अंडर-16 और केसीए जूनियर अंडर-16 टीम के बीच मैच खेला गया
प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को जेसीए अंडर-16 और केसीए जूनियर अंडर-16 टीम के बीच मैच खेला गया. जिसमें जेसीए अंडर-16 ने केसीए जूनियर अंडर-16 को 153 रन के विशाल अंतर से पराजित किया. जेसीए अंडर-16 पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में पांच विकेट खोकर 264 रन बनाया. जिसमें प्रिंस कुमार सिंह ने शतकीय पारी खेलते हुए 124 रन का योगदान दिया. वहीं विकास नायक कुमार ने 27 और करण कुमार ने नाबाद 44 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में केसीए जूनियर अंडर-16 की ओर से करण गोप ने दो, तन्मय जीवन और रवि गोप ने एक-एक विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी केसीए की टीम ने 22 ओवरों मे 10 विकेट खोकर 111 रन पर ऑलआउट हो गयी. जिसमें रोशन शर्मा और इष्ट ने 22-22 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में जेसीए अंडर-16 की ओर से धैर्य राज ने पांच, साहिल कुमार ने दो तथा धनंजय कुमार यादव और ज्ञान प्रकाश तिवारी ने एक-एक विकेट लिये. प्रिंस कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
