एसएसबी की बस से बाइक की टक्कर, युवक-युवती की मौत

खूंटी-तमाड़ पथ में जरंगा सरना मोड़ के पास गुरुवार की शाम सशस्त्र सीमा बल की बस और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 8:53 PM

पीपीके कॉलेज बुंडू से अपने घर अड़की जा रहे थे विद्यार्थी

प्रतिनिधि, खूंटी

खूंटी-तमाड़ पथ में जरंगा सरना मोड़ के पास गुरुवार की शाम सशस्त्र सीमा बल की बस और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. बाइक सवार युवक और युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान अड़की निवासी सोमवारी कुमारी (20) और जरंगा निवासी श्रीकांत लोहरा (22) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार सोमवारी कुमारी पीपीके कॉलेज बुंडू की छात्रा थी. वह एनसीसी की कक्षा के बाद कॉलेज से अड़की अपने घर लौट रही थी. तमाड़ से अड़की तक वाहन नहीं मिलने पर पैसेंजर ऑटो से सिंदरी बाजार तक पहुंची. वहां से वह श्रीकांत लोहरा के साथ उसकी बाइक में बैठकर आने लगी. श्रीकांत उसे अड़की तक छोड़ने जा रहा था.

इसी क्रम में दोनों जरंगा से आगे बढ़े ही थे कि सामने से आ रही एसएसबी की बस से उनकी टक्कर हो गयी. इसके बाद बस भी एक गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना में बाइक सवार युवक और युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एसएसबी की बस जवानों को लेने के लिए तमाड़ जा रही थी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है