हड़ताल पर गये आइओसीएल के टैंकर चालक

खूंटी अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के टैंकर चालक हड़ताल पर चले गये.

By CHANDAN KUMAR | December 11, 2025 7:42 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के टैंकर चालक हड़ताल पर चले गये. जिसके कारण गुरुवार को टर्मिनल से तेल का उठाव नहीं हो सका. खूंटी टैंकर एसोसिएशन के आह्वान पर टैंकर चालक हड़ताल पर गये हैं. उन्होंने आइओसीएल के बाहर प्रदर्शन भी किया. टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफा खान उर्फ टीका खान और उमेश भगत ने कहा कि टैंकर चालकों और ट्रांसपोर्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. चालकों के लिए मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों टैंकर टर्मिनल में प्रवेश करते हैं, फिर भी यहां शौचालय, पेयजल और पार्किंग जैसी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. पार्किंग स्थल नहीं होने से चालकों को सड़क किनारे वाहन खड़ा करना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का जोखिम बढ़ जाता है. आराम के लिए गेस्ट रूम भी उपलब्ध नहीं है. जबकि इस संबंध में कई बार प्रबंधन से आग्रह किया जा चुका है. एसोसिएशन का कहना है कि मंगलवार को जब वे अपनी समस्याएं रखने के लिए टर्मिनल पहुंचे, तो उन्हें रोक दिया गया. उन्होंने अधिकारी के व्यवहार को लेकर नाराजगी जतायी और आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्टरों के साथ भी सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता. हालांकि पेट्रोल पंप के टैंकरों का परिचालन होता रहा. मौके पर गुलाम मुस्तफा खान उर्फ टीका खान, सुरेश यादव, जीडी राम, उमेश भगत, चिराग जैन, सादिक अली, पंकज यादव, दिलीप यादव, फैजल रहमान, अमरदीप सिंह, नरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है