नियमित रूप से विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण का निर्देश

मध्याह्न भोजन योजना की जिलास्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक

By CHANDAN KUMAR | November 29, 2025 6:57 PM

खूंटी. डीआरडीए भवन में उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में शनिवार को डीडीसी आलोक कुमार की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त ने स्कूल में शिक्षक और बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मध्याह्न भोजन और इससे संबंधित एसएमएस भेजने की स्थिति, रसोइया सह सहायिका को मानदेय भुगतान, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का बेहतर संचालन सहित अन्य कार्य की समीक्षा की. उन्होंने स्कूलों में नियमित रूप से मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा. वहीं मध्याह्न भोजन में पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखने और हरी सब्जी तथा अन्य पोषक आहार का समावेश करने के लिए कहा. डीडीसी ने नियमित रूप से विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच और दवा का वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बीइइओ समेत अन्य अधिकारी प्रत्येक माह अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करें और ऑनलाइन रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. पूरी तत्परतापूर्वक के साथ बच्चों के पठन-पाठन के अलावा बच्चों को स्वच्छता, शिष्टाचार समेत अन्य जरूरी विषयों के प्रति उन्हें जागरूक करें. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरुपा पॉल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बीईईओ सहित अन्य उपस्थित थे.

मध्याह्न भोजन योजना की जिलास्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है