कार्यशाला में योजनाओं की मिली जानकारी

निर्मला हाई स्कूल डोड़मा में केंद्र की प्रमुख योजनाओं पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.

By SATISH SHARMA | September 12, 2025 6:30 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

मेरा युवा भारत तथा युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुक्रवार को निर्मला हाई स्कूल डोड़मा में केंद्र की प्रमुख योजनाओं पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को भारत सरकार की प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना व उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था. रोशन कुमार ने स्वागत भाषण करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य व प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. उपप्रमुख संतोष कुमार ने कहा कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं न केवल युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं, बल्कि देश के सामाजिक व आर्थिक विकास में उनकी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं. झारखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव नयन ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएमइजीपी, पीएम स्वनिधि योजना, एवं अन्य बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. जिला उद्योग केंद्र के मैनेजर अभिनव नयन ने युवाओं को पीएमइजीपी, स्वरोजगार प्रशिक्षणों, ऋण सुविधा एवं प्रशिक्षण के बाद वित्तीय सहायता के अवसरों की जानकारी दी. फादर अनिल सोरेंग, प्रधानाध्यापक ने कहा कि प्रशिक्षण युवाओं के विकास के लिए आवश्यक है. कार्यशाला का आयोजन दीपक कुमार ने किया. युवाओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है