सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन सोमवार को किया गया.
तोरपा. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन सोमवार को किया गया. वैदिक मंत्रोचार व विधि विधान से पूजा करने के बाद नारियल फोड़ा गया. इसके बाद अंचल अधिकारी पूजा बिन्हा, थाना प्रभारी मुकेश हेमब्रम, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, मुखिया विनीता नाग आदि सहित तथा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद आरती की गयी. मौके पर समिति के अध्यक्ष संजय साहु, महासचिव अरुण साहु, राजू साहु, रमेश साहु, जितेंद्र साहु, राजा साहु, तुलसी भगत, शिवशंकर साहु, बिजेंद्र भगत, रुपेश गुप्ता, गगन यादव, दीपक तिग्गा आदि उपस्थित थे. इसके पूर्व समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
