तोरपा में प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से मार कर हत्या की
एक किशोरी (16) की उसके प्रेमी ने चाकू से मार कर हत्या कर दी गयी.
तोरपा. तपकरा थाना क्षेत्र के कुमांग गांव में शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे एक किशोरी (16) की उसके प्रेमी ने चाकू से मार कर हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों के अनुसार हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोपी प्रेमचंद साहू लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो गांव का रहनेवाला बताया जाता है. चाकू मारने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. बाद में आरोपी प्रेम चंद साहु को तोरपा के थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेमब्रम, तपकारा थाना के सब इंस्पेक्टर श्यामल कुमार ने पुलिस बल के साथ तोरपा कर्रा रोड पर कसमार गांव के पास से पकड़ा. उसके पास से खून लगा चाकू भी बरामद किया गया है. वह कहीं भागने की फिराक में था. घटना के बाद घायल किशोरी को 108 एम्बुलेंस से तुरंत रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तपकारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रेमचंद साहू का किशोरी के साथ दो साल पहले फेसबुक के माध्यम से प्रेम संबंध हुआ था. उक्त किशोरी तीन महीने तक प्रेमचंद के घर पर लिव-इन में भी रही थी. ग्रामीणों के अनुसार लगातार मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर वह छह सितंबर को अपने मायके लौट आयी थी. इसी बात से नाराज प्रेमचंद लगातार उसके घर पहुंच जा रहा था, परंतु किशोरी उसके साथ जाने से इंकार कर रही थी, इससे गुस्सा होकर प्रेमचंद शनिवार को बाइक से पहुंचा और मारने के लिए चाकू निकाल लिया. किशोरी व उसकी मां भागने लगी. इस दौरान किशोरी उसकी पकड़ में आ गयी, प्रेमचंद ने चाकू निकाल कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेेमचंद साहू पहले से शादीशुदा है और वह अपनी पत्नी को पहले ही छोड़ चुका है.
आरोपी गिरफ्तार, खून लगा चाकू बरामदB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
