अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, खूंटी से हथियार के साथ तीन अरेस्ट, रांची के हैं सभी आरोपी

Illegal Arms: झारखंड की खूंटी पुलिस ने अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कर्रा थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी रांची के हैं. पुलिस ने इनके पास से हथियार, गोलियां, मैगजीन और मोबाइल बरामद किया है. इनकी निशानदेही पर रांची के डोरंडा से हथियार और कैश बरामद किए गए हैं. एसपी मनीष टोप्पो ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | September 3, 2025 6:17 PM

Illegal Arms: खूंटी, चंदन कुमार-अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह का खूंटी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटु जंगल सड़क किनारे से पुलिस ने हथियार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया मुस्लिम मोहल्ला निवासी यूनुस खान, अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू आजाद हिन्द नगर भट्टा मोहल्ला निवासी मो शमीम और डोरंडा थाना क्षेत्र के बाजार मोहल्ला निवासी इबरार आलम शामिल है. पुलिस को उनके पास से चार देसी पिस्टल, 44 गोली, 66 हजार 860 रुपये कैश, आठ मैगजीन और दो मोबाइल मिला है. एसपी मनीष टोप्पो ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.

निशानदेही पर डोरंडा से हथियार और कैश बरामद


खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने पत्रकारों को जानकारी दी कि खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटु जंगल के पास अवैध हथियार की खरीद-बिक्री के लिए अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा की अगुवाई में छापेमारी की गयी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी इबरार आलम की निशानदेही पर रांची के डोरंडा स्थित उसके घर से दो पिस्टल, पांच मैगजीन, 31 गोली और 52 हजार रुपये बरामद किए गए है.

ये भी पढ़ें: Urea Fertilizer Shortage: झारखंड के गढ़वा में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों में आक्रोश, एनएच-75 किया जाम

छापेमारी में ये थे उपस्थित


छापेमारी में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, कर्रा थाना के पुअनि दीपक कांत कुमार, निषा कुमारी, सअनि संदीप मुंडा और सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात, इन पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई की मांग