सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल में हरित दिवस मनाया गया

सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बूंडू में गुरुवार को सावन माह के अवसर पर ग्रीन डे का आयोजन किया गया.

By ANAND RAM MAHTO | July 31, 2025 5:35 PM

बूंडू. सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बूंडू में गुरुवार को सावन माह के अवसर पर ग्रीन डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं हुई. बच्चों ने ग्रीन कलर प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. शिक्षकों द्वारा बच्चों को पर्यावरण के बारे में बताया गया. ग्रीन डे के अवसर पर स्कूल के सभी छोटे-छोटे बच्चे हरे रंग की पोशाक में स्कूल आये और बच्चों ने सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर स्कूल की प्राचार्या तराना बेगम ने पर्यावरण की जानकारी देते हुए सभी को स्वस्थ रहने के लिए हरी साग-सब्जी के इस्तेमाल करने की जरूरत पर बल दिया, ताकि हमें पोषक तत्व मिले. शिक्षक- शिक्षिकाओं व बच्चों ने पौधरोपण भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है