तोरपा के छठ घाट में अर्घ के बाद होगी गंगा आरती

लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी तोरपा में शुरू कर दी गयी है.

By SATISH SHARMA | October 23, 2025 6:45 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी तोरपा में शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को कई व्रतियों ने गेहूं धोकर सुखाया. शनिवार को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो जायेगा. नहाय खाय के दिन व्रती कद्दू, चना दाल व भात का भोग लगायेंगे. रविवार को खरना होगा. सोमवार की शाम में अस्ताचलगामी अर्घ्य तथा मंगलवार को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किया जायेगा. छठ के गीत घरों व मुहल्लों में गूंजने लगे हैं. छठ के पारंपरिक गीत वातावरण को भक्तिमय बना दिया है.

छाता नदी पर देंगे अर्घ :

तोरपा में छठ व्रती व श्रद्धालु स्थानीय छाता नदी स्थित घाट पर भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे. तोरपा में सामूहिक रूप से छठ व्रती इसी नदी के घाट पर अर्घ अर्पित करते हैं.

फ्रेंड्स क्लब की तैयारी :

फ्रेंड्स क्लब छठ महापर्व की तैयारी में जुटा है. क्लब के दीपक तिग्गा ने बताया कि 27 अक्तूबर तक छठ घाट जाने के रास्ते की सफाई कर ली जायेगी. सफाई अभियान हिल चौक से शुरू होकर छठ घाट तक चलेगा. छाता नदी छठ घाट में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजन व सामूहिक आरती की जायेगी. उन्होंने बताया कि व्रतियों के बीच दूध व अगरबत्ती का वितरण भी किया जायेगा. छठ घाट जाने के रास्ते में प्रकाश की व्यवस्था भी की जायेगी. घाट पर आकर्षक आतिशबाजी की जायेगी. इस वर्ष दिव्यांग, असहाय व वृद्ध लोगों को छठ घाट तक ले जाने के लिए इ-रिक्शा की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है. इ-रिक्शा कर्रा मोड़ से छाता नदी तक चलायी जायेगी.

गंगा आरती होगी :

फ्रेंड्स क्लब द्वारा इस बार छठ घाट पर गंगा आरती की जायेगी. छठ के मौके पर शाम व सुबह में अर्घ के बाद आरती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है