कलश यात्रा के साथ तोरपा में गणेश पूजा महोत्सव शुरू
गांधी नगर तोरपा में गणेश पूजा महोत्सव मंगलवार को शुरू हुआ. मंगलवार को पंडाल परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी.
तोरपा. गांधी नगर तोरपा में गणेश पूजा महोत्सव मंगलवार को शुरू हुआ. मंगलवार को पंडाल परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मेन रोड, कर्रा मोड़, होती हुई छाता नदी स्थित छठ घाट पहुंची. यहां कलश में जल भरने के बाद सभी श्रद्धालु पंडाल परिसर पहुंचे. पंडाल में कलश स्थापित किया गया. इसके बाद पंडाल का उद्घाटन किया गया. पंडाल का उद्घाटन घांसी नायक समाज युवा कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप नायक, टाइगर, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक, विजय नायक (बुढ़मू ) तथा बबलू नायक (सुकुरहुटु) ने किया. कलश यात्रा के बाद प्रसाद वितरण किया गया. बुधवार को गणेश चतुर्थी पूजन, आरती तथा प्रसाद वितरण किया जायेगा. प्रतिमा विसर्जन 29 अगस्त को किया जायेगा. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सुदर्शन नायक,उपाध्यक्ष गोरी शंकर नायक, सचिव जगदेव नायक, उप सचिव गजाधर नायक, कोषाध्यक्ष राजेश नायक, उप कोषाध्यक्ष शिवा नायक एवं रूपेश नायक सहित अमन नायक, बसंत नायक, बादल नायक,संतोष नायक, भौसा नायक,महामंत्री कृष्णा नायक ,अमन नायक,अभय नायक, शाहिल नायक, आकाश , अभय नायक ,विक्की नायक, रिशु नायक, उपेंद्र साहु,कुंवर नायक,बीरू नायक, रूपेश नायक, बलराम प्रसाद, टिंकु नायक , मनु नायक, उमेश नायक, ललन नायक, सूरज नायक, सुनिल नायक, गणेश नायक,राजु नायक, जगदीश नायक, भोला नायक, हरि नायक, शिवचरण, अर्जुन, जागर, रितेश, रंजित, बजरंग, बलराम, मुनु, महाबीर, दिलीप, ठीबु, कुडू, कृष्णा, सुकरा आदि उपस्थित थे.
आज होगी गणेश पूजा, 29 को होगा प्रतिमा विसर्जन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
