घांसी समाज की प्रखंड समिति का गठन
घांसी समाज की बैठक रविवार को गांधी नगर तोरपा के सामुदायिक भवन में सुदर्शन नायक की अध्यक्षता हुई.
तोरपा. घांसी समाज की बैठक रविवार को गांधी नगर तोरपा के सामुदायिक भवन में सुदर्शन नायक की अध्यक्षता हुई. बैठक में समाज को सुचारू रूप से चलाने एवं समाज के उत्थान के बारे में चर्चा की गयी. बैठक में जिला समिति के पदाधिकारियों के समक्ष प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष बीरु नायक कोषाध्यक्ष दिलेन्द्र नायक, सचिव राजेश नायक, महामंत्री गजाधर नायक एवं जगदेव नायक बनाये गये. संरक्षक राजकुमार नायक, ललन नायक एवं शिव कुमार नायक को बनाया गया. कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में बादल नायक शिवा नायक, अभय नायक, पंकज नायक, हरि नायक, गणेश नायक, रूपेश नायक, राजेश नायक का चुनाव किया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिला कमेटी के विनय नायक, सावन नायक सुखमोहन नायक, विजय नायक, बजरंग नायक, नथन नायक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
