डीएवी स्कूल में पांच दिवसीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर शुरू

पांच दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स-2025 राष्ट्रीय स्तर हॉकी प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई.

By CHANDAN KUMAR | November 8, 2025 5:49 PM

खूंटी. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी में शनिवार को पांच दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स-2025 राष्ट्रीय स्तर हॉकी प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि बिरसा कॉलेज खूंटी के प्राचार्य चंद्र किशोर भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न जिलों से आये हुये डीएवी के सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हॉकी में खूंटी का गौरवशाली इतिहास रहा है. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दिया. विशिष्ट अतिथि राजकुमार गुप्ता ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी बहुत महत्व है. स्कूल के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने बताया कि भारतीय हॉकी ने अपने 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर खूंटी स्थित विद्यालय को प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का अवसर प्राप्त हुआ है. यह विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है. सभी खिलाड़ी खेल शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह, कोच नागेंद्र कुमार महतो और कृष्णा प्रसाद बारिक के मार्गदर्शन में पांच दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे. इसके बाद सभी दिल्ली में आयोजित डीएवी स्पोर्ट्स में झारखंड की ओर से भाग लेंगे. मौके पर विशिष्ट अतिथि खूंटी हेल्थ क्लब के संचालक और कोच अनुज कुमार, बसंत कुमार, आशीष कुमार, राहुल कुमार, प्रवेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है