ठनका से पिता-पुत्र की मौत

थाना क्षेत्र के ईचा ओंगा टोली में बुधवार को ठनका की चपेट में आने से ग्रामीण फिलिप आईंद (35) तथा उसका ढाई साल का बेटा अमन आईंद की मौत हो गयी

By SATISH SHARMA | August 6, 2025 8:41 PM

तोरपा.

थाना क्षेत्र के ईचा ओंगा टोली में बुधवार को ठनका की चपेट में आने से ग्रामीण फिलिप आईंद (35) तथा उसका ढाई साल का बेटा अमन आईंद की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त फिलिप बैल चराकर लौट रहा था. वह अपने बेटे अमन को गोद में लिया हुआ था. इसी बीच वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. हालांकि दोनों को रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, अमृत हेमरोम, मुखिया अनास्तासिया आईंद, जयदीप तोपनो आदि अस्पताल पहुंचे तथा परिवारवालों से मिल उन्हें ढांढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है