आम बागवानी अपना रहे हैं किसान
रनिया प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है.
रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. क्षेत्र के सैकड़ों किसान एक-दूसरे के खेतों में विकसित बागवानी देख कर प्रेरित हो रहे हैं. योजना के तहत किसान अपने खेतों में भी आम के साथ-साथ मिश्रित फलदार पौधे भी लगा रहे हैं. रनिया के कोड़ाकेल गांव निवासी बालेश्वर कांशी ने भी अपने खेत में बागवानी योजना के तहत पौधारोपण किया है. उन्होंने रविवार को अपने खेत में लगे पौधों को सुरक्षित करने के लिए घेराबंदी की. रनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग ने कहा कि जो भी किसान बागवानी के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं. वे प्रखंड के रोजगार सेवकों से संपर्क कर योजना का लाभ अवश्य लें. यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसानों के हित में तैयार की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
