कल्याण गुरुकुल के 24 युवाओं को मिली नौकरी
कल्याण गुरुकुल में गुरुवार को इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 24 छात्रों को सोभा डेवलपर बेंगलुरु में नौकरी मिली.
तोरपा. कल्याण गुरुकुल में गुरुवार को इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 24 छात्रों को सोभा डेवलपर बेंगलुरु में नौकरी मिली. छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान करने के लिए गुरुकुल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीडीओ नवीन चंद्र झा और प्राचार्य किशोर चंद्र मोहंती ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया. इस अवसर पर बीडीओ ने छात्रों को अनुशासन, मेहनत और कार्यस्थल पर समर्पण के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन में सफलता की नयी राह खोलेगा. उन्होंने छात्रों को सुरक्षा मानकों का पालन करने और अपने कौशल के निरंतर विकास पर जोर देने की प्रेरणा दी. प्राचार्य ने कहा कि यह नौकरी उनके करियर की पहली सीढ़ी है और यदि वह मेहनत और लगन से काम करेंगे, तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने छात्रों से स्वयं को निरंतर सीखने और निखारने का आग्रह किया. इस अवसर पर प्रदीप विश्वास, चंदन कुमार, मोहम्मद आलमगीर, सदसीवन गोपालन, रमेश चंद्र जेना, वेद प्रकाश समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
