राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित हुए न्यू डॉन स्कूल के आठ विद्यार्थी

चिल्ड्रेन ऑफ द न्यू डॉन स्कूल तोरपा के आठ विद्यार्थियों का चयन सीआइएससीइ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

By SATISH SHARMA | August 21, 2025 6:31 PM

तोरपा. चिल्ड्रेन ऑफ द न्यू डॉन स्कूल तोरपा के आठ विद्यार्थियों का चयन सीआइएससीइ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. सीआइएससीइ द्वारा आयोजित रिजनल लेवल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया. चयनित विद्यार्थियों में अदानी टोपनो, निधि कुमारी, एरिना डोडराय, उषा बारला, रश्मि रोज आइंद, अलका सुरीन, संजीत सिंह और अनुपम कंडुलना शामिल हैं. कबड्डी (बालिका वर्ग) में रश्मि रोज और अलका सुरीन, एथलीट उषा बारला, निधि कुमारी, एरिना डोडराय का चयन हुआ है. खो-खो ब्वायज में संजीत सिंह, खो-खो गर्ल्स में निधि कुमारी व अनुपम कंडुलना का चयन हुआ है. इनकी सफलता पर प्रधानाध्यपिका सिस्टर सुषमा तोपनो, उप प्रधानाध्यपिका सिस्टर नीलम हेमरोम, खेल शिक्षक एडवर्ड बरला, मिस तेरेसा होरो सहित अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है