डुसेन हॉउस बना ओवरऑल चैंपियन
चिल्ड्रेन ऑफ द न्यू डॉन का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
प्रतिनिधि, तोरपा.
चिल्ड्रेन ऑफ द न्यू डॉन स्कूल तोरपा का सातवां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गया. दो दिनों तक चले प्रतियोगिता में डुसेन हॉउस ओवरऑल चैंपियन बना. मटेर हाउस दूसरे, स्टूअर्ट हॉउस तीसरे तथा सॉफी हॉउस चौथे स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में 100, 200, 400 व 800 मीटर की दौड़, रिले रेस, बाधा दौड़, लॉंग जंप, हाई जंप, शॉर्ट पुट, डिस्कस थ्रो सहित बच्चों के लिए बैलून रेस, चमच रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, सोफिया सुल्ताना तथा प्राचार्य सिस्टर सुषमा तोपनो ने ओवरऑल चैंपियन टीम के साथ-साथ विभिन्न स्पर्धा में विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. ओवरऑल चैंपियन सहित दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया.प्रतियोगिता से मिलता है प्रोत्साहन : सुशांति :
मुख्य अतिथि सुशांति कोनगाड़ी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. साथ उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता है. उन्होंने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन के अंग हैं. आज कल के बच्चे मोबाइल गेम ज्यादा खेलते हैं, ये हानिकारक है. बच्चे मैदानी खेल खेलें, जिससे मन व शरीर दोनों स्वस्थ रहता है. विशिष्ट अतिथि सोफिया सुल्ताना ने कहा कि बच्चे ईमानदारी से लगातार अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी. प्राचार्य सिस्टर सुषमा ने प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी शिक्षक व विद्यार्थियों की सराहना की. मौके पर कलीम खान, अख्तर अहमद, सिस्टर नीलम, मिस प्रमिला, एडवर्ड लकड़ा, धनंजय आदि उपस्थित थे.चिल्ड्रेन ऑफ द न्यू डॉन का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
