पंचायत प्रतिनिधियों को बतायी गयी शिक्षा के क्षेत्र में उनकी भूमिका
जिला शिक्षा परियोजना खूंटी के द्वारा जिलास्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया
खूंटी. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में मंगलवार को जिला शिक्षा परियोजना खूंटी के द्वारा जिलास्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन में पंचायत प्रतिनिधियों को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी भूमिका से अवगत कराया गया. उन्हें निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, समग्र शिक्षा अभियान तथा नयी शिक्षा नीति के संबंध में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि विद्यालयों के सर्वांगीण विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें. जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अवसंरचना मजबूत करने के लिए कर्रा प्रखंड में बहुउद्देशीय भवन निर्माण कराया गया है और जल्द ही तोरपा प्रखंड में भी एक भवन उपलब्ध कराया जायेगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि मुखिया पंचायत की रीढ़ हैं. मुखिया विद्यालयों का नियमित भ्रमण कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें. 15वें वित्त आयोग की राशि से विद्यालय व्यवस्था सुधारने में सक्रिय भूमिका निभायें. जिला शिक्षा अधीक्षक अपरूपा पाल ने कहा ड्रॉपआउट रोकने को प्राथमिकता बनायें. जो बच्चे गरीबी या किसी मजबूरी से विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं, उन्हें हर हाल में विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार शील ने मुखियाओं से विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों की 100 प्रतिशत उपस्थिति की निगरानी करने का आग्रह किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, खूंटी प्रमुख छोटराय मुंडा, कृष्ण सिंह मुंडा, उपप्रमुख तोरपा संतोष कुमार कर, बीइइओ धीरेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. जिलास्तरीय मुखिया सम्मेलन का किया गया आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
