किसान समूह के बीच ट्रैक्टर का वितरण

भूमि संरक्षण कार्यालय परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना और कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना के तहत अनुदान पर पांच समूहों के बीच ट्रैक्टरों का वितरण किया गया

By CHANDAN KUMAR | December 12, 2025 5:32 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

भूमि संरक्षण कार्यालय परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना और कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना के तहत अनुदान पर पांच समूहों के बीच ट्रैक्टरों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने लाभुकों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी. इस दौरान लाभुकों को ट्रैक्टर, पावर टिलर, रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित कई आधुनिक कृषि उपकरण प्रदान किया गया. कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि योजना का उद्देश्य किसानों और उनसे जुड़े हितधारकों को आधुनिक यंत्रीकृत कृषि उपकरणों से जोड़ना है. जिससे कृषि उत्पादकता बढ़े और खेती में लगने वाले श्रम व समय की बचत हो. उन्होंने किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. भूमि संरक्षण पदाधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि यह पहल कृषि क्षेत्र में नवाचार और यंत्रीकरण को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण कदम है. सरकार आधुनिक कृषि तकनीक की पहुंच छोटे और मध्यम किसानों तक करने का प्रयास कर रही है. कार्यक्रम में सहायक कृषि अभियंता अनिल केरकेट्टा, उप परियोजना निदेशक आत्मा अमरेश कुमार सहित अनेक किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है