भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

आर्ट ऑफ लिविंग परिवार खूंटी के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 25, 2025 7:08 PM

खूंटी. स्थानीय नगर भवन में गुरुवार को आर्ट ऑफ लिविंग परिवार खूंटी के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनेशनल आश्रम बेंगलुरु से आयी भजन गायिका दीप्ति थापा और उनकी टीम ने प्रस्तुति दी. उन्होंने शुरुआत अपनी प्रस्तुति गणेश वंदना से की और माहौल को भक्तिमय बना दिया. भक्ति गीतों से पूरे शहरवासियों को झूमने पर विवश कर दिया. गुरु ओम गुरु, जय जय भवानी मां, हरि सुंदर नंद मुकुंदा, शिव कैलासों के वासी, अलख निरंजन जैसी भजन से सबका मन मोह लिया. इससे पहले भजन संध्या की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएवी के प्रधानाध्यापक मनोजेश्वर कुमार और आर्ट ऑफ लिविंग के सीनियर सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षिका कल्याणी शाहदेव ने सबका साक्षात्कार कराया. कार्यक्रम में खूंटी नगर, कर्रा, बसिया, मुरहू, तोरपा सहित अन्य स्थानों से लोग पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है