अंचल कार्यालय में शतप्रतिशत हो पदाधिकारियों की उपस्थिति : डीसी

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने मंगलवार को कर्रा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 6:46 PM

उपायुक्त ने कर्रा अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, खूंटी

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने मंगलवार को कर्रा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति, उनके कार्यों की प्रगति, भूमि जमाबंदी, दाखिल खारिज, सर्टिफिकेट से जुड़े मामलों के निष्पादन एवं अंचल से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं अंचल में लंबित मामलों का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से निपटारा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुगम और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. कोई भी दाखिल खारिज या सर्टिफिकेट से संबंधित आवेदन को बिना किसी कारण लंबित न रखे. प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय पर मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें. यदि आवेदकों के पर्याप्त दस्तावेज नहीं है, तो आवश्यक रूप से कारन लिखते हुए निर्णय लें. किसी भी परिस्थिति में बिना कारण बताए मामलों को रिजेक्ट न करें. आम जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्यालय व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर उपायुक्त ने जोर दिया. इस दौरान एसडीओ दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, डीसीएलआर अरविंद ओझा, अंचल अधिकारी वंदना भारती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है