बिरसा कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू करने की मांग

झारखंड छात्र मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल ने बिरसा कॉलेज खूंटी के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर बीएड की पढ़ाई अविलंब शुरू कराने की मांग की

By CHANDAN KUMAR | December 13, 2025 6:08 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

झारखंड छात्र मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल ने बिरसा कॉलेज खूंटी के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर बीएड की पढ़ाई अविलंब शुरू कराने की मांग की. छात्र नेताओं ने बताया कि पिछले सत्र में बीएड में नामांकन लेनेवाले छात्र-छात्राएं पढ़ाई शुरू नहीं होने के कारण गंभीर शैक्षणिक संकट से जूझ रहे हैं. इससे उनका शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो रहा है और भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जिलाध्यक्ष कमलेश महतो ने कहा कि पूर्व में भी बीएड की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर कॉलेज प्रशासन से मांग की गयी थी, जिस पर आश्वासन मिला था. बावजूद इसके जमीन से जुड़ी समस्याओं के कारण अब तक कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी है. राज्य सरकार द्वारा कॉलेज को 13.50 एकड़ जमीन सदन से पारित किये जाने के बाद भी बीएड की पढ़ाई शुरू न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्राचार्य ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि बीएड की पढ़ाई के लिए उच्च अधिकारियों को भी पत्र भेजा है. शीघ्र सकारात्मक पहल करने की बात कही गयी है. मौके पर सचिव दोवारी मुंडू, उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, सह सचिव अभिराज कुमार, बसंत महतो, संगठन सचिव बिरंग तिर्की, अंजू कुमारी, मुरहू प्रखंड अध्यक्ष कमल मुंडा, सचिव अभिषेक पूर्ति, कोषाध्यक्ष लखन कंडीर, विनोद प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है