ग्रामीणों ने अफीम की खेती नहीं करने का लिया निर्णय

संयुक्त ग्राम सभा की विशेष बैठक मुखिया सुखराम सरूकद की अध्यक्षता में की गयी.

By CHANDAN KUMAR | December 30, 2025 7:08 PM

खूंटी. मुरहू के इंदीपीड़ी पंचायत भवन प्रांगण में मंगलवार को पंचायत स्तरीय संयुक्त ग्राम सभा की विशेष बैठक मुखिया सुखराम सरूकद की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी गांवों की समस्याओं पर क्रमवार चर्चा की गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीणों ने अवैध अफीम खेती नहीं करने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा कि यदि कहीं अनजाने में किसी ने अफीम की खेती की हो तो उसे तत्काल नष्ट करने का सामूहिक निर्णय लिया गया. बैठक में मोबाइल नेटवर्क की समस्या, शिक्षा व्यवस्था, बच्चों के स्वास्थ्य, पेसा कानून, किसानों के प्रशिक्षण सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सभी ने पंचायत का सर्वांगीण विकास को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये. बैठक में ग्राम सभा को मजबूत करने, नशा मुक्त बनाने, मजबूत शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने और ग्राम स्वशासन व्यवस्था को सशक्त करने का संकल्प लिया. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रप्रभात मुंडा, डूकरा पूर्ति, पतरस पूर्ति, मैनुएल पूर्ति, आलोक पूर्ति, मार्टिन पूर्ति सहित अन्य उपस्थित थे.

इंदीपीड़ी पंचायत में पंचायत स्तरीय संयुक्त ग्राम सभा की विशेष बैठक सम्पन्नB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है