बड़ाइक टोली में खेत से शव बरामद

थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाइक टोली के पास एक खेत से सुभाष सिंह (55) का शव तोरपा पुलिस ने शनिवार को बरामद किया.

By SATISH SHARMA | December 27, 2025 6:55 PM

तोरपा. थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाइक टोली के पास एक खेत से सुभाष सिंह (55) का शव तोरपा पुलिस ने शनिवार को बरामद किया. वह बड़ाइक टोली का रहनेवाला था. मिली जानकारी के अनुसार सुभाष सिंह शुक्रवार की शाम को घर से निकला था. रात में घर नहीं लौटा. उसके परिजनों ने रात में उसकी काफी खोजबीन की, परंतु वह नहीं मिला. शनिवार को उसका शव खेत में पड़े होने की सूचना मिली. जानकारी पाकर तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र मंडल आदि पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात में वह खेत में गिर गया. रातभर ठंड में पड़े रहने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है