स्थापना दिवस : तोरपा में निकाली गयी साइकिल यात्रा
झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार को तोरपा में साइकिल यात्रा निकाली गयी.
तोरपा. झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार को तोरपा में साइकिल यात्रा निकाली गयी. इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया. प्रखंड परिसर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बीडीओ नवीन चंद्र झा, अंचलाधिकारी पूजा बिन्हा, बीपीओ नरेंद्र कुमार की अगुवाई में लोगों ने प्रखंड परिसर से, सड़क मार्ग से होते हुए हिल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल तक साइकिल चलायी. इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि युवा पीढ़ी में जागरूकता लाने और क्षेत्र के पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने हेतु इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में मोनल आनंद, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्स, बीएओ भुनेश्वर साहू, विजय गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों, शिक्षकों तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
